- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-अजयगढ बायपास के समीप नगर...
Panna News: पन्ना-अजयगढ बायपास के समीप नगर पालिका फेंक रही कचडा

- पन्ना-अजयगढ बायपास के समीप नगर पालिका फेंक रही कचडा
- जानलेवा बीमारी फैलने का खतरा
- रहवासियों ने कलेक्टर व एसडीएम को सौंपा आवेदन
Panna News: नगर पालिका पन्ना आए दिन अपनी कार्यशाली को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वह इसलिए कि पन्ना नगर पालिका के जिम्मेदार आला अधिकारियों द्वारा पन्ना नगर का दूषित कचरा बस्तियों के आसपास फेंका जा रहा है। जिससे कि रहवासियों को गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। एक ऐसा ही मामला पन्ना नगर पालिका अंतर्गत अजयगढ़-पन्ना बाईपास का सामने आया है। जहां पर बस्ती के पास पन्ना नगर का दूषित कचरा फेंका जा रहा है। जिसको लेकर वार्ड के निवासी भालू कुशवाहा, ज्ञानी प्रजापति सहित अन्य रहवासियों ने कलेक्टर सुरेश कुमार व एसडीएम सतीश नागवंशी को शिकायती आवेदन पत्र देकर तत्काल कचरा बंद करने की मांग की गई है। शिकायती आवेदन में बताया कि पन्ना-अजयगढ़ बाईपास मार्ग पर नगर पालिका द्वारा कचरा को संग्रहित करते हुए फेंका जा रहा है।
जिससे रहवासियों का जीना दूभर हो गया है। इस सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों को दुर्गंध का सामना तो करना ही पड़ रहा है। इसके साथ ही लोगों के घरों में मक्खियां मडराने से जानलेवा बीमारी का खतरा बना हुआ है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का दुर्गंध व मक्खियों की वजह से खाना पीना भी दूभर हो गया है तथा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रहती है और उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं बनी हैं। अब तो नगर पालिका द्वारा कचरे में आग भी लगाई जा रही है। जिससे गर्मी के मौसम को देखते हुए जहां आसपास के किसानों की फसलें खेतों में सूखी खड़ी है। वहीं कई किसानों की फसलों की कटाई भी चल रही है। कचरे में आग लगाए जाने से आसपास की किसानों की फसलों में आग लगने का भी खतरा मंडरा रहा है। जिसको देखते हुए रहवासियों ने तत्काल प्रभाव से कचरा बंद किए जाने की मांग की है।
Created On :   29 March 2025 12:49 PM IST