- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा...
Panna news: सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में प्रश्न का जबाव किया प्रस्तुत, उत्तर में कहा गया ब्रांडबैण्ड सेवा के लिए तैयार हैं पन्ना
- सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में प्रश्न का जबाव किया प्रस्तुत
- उत्तर में कहा गया ब्रांडबैण्ड सेवा के लिए तैयार हैं पन्ना
- कटनी व छतरपुर जिले की अधिकांश पंचायतें
Panna news: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जबाव में जानकारी दी गई है कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों को भारतनेट परियोजना के अंतर्गत ब्राडबैंड से कनेक्ट किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत पन्ना, कटनी और छतरपुर जिलों की अधिकांश ग्राम पंचायतों को ब्रांडबैण्ड से कनेक्ट किया जा चुका है। सांसद श्री शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया गया कि अक्टूबर २०२४ तक मध्य प्रदेश की १७८५० ग्राम पंचायतों को ब्रांडबैण्ड से जोडा जा चुका है। पन जिले की ३९५ ग्राम पंचायतों में से ३९० को, कटनी जिले की ४०७ ग्राम पंचायतों में से ११५ को एवं छतरपुर जिले की ५५८ ग्राम पंचायतों में से २२५ को ब्रांडबैण्ड सेवा से जोडा जा चुका है।
यह भी पढ़े -कल्दा में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 80 आवेदन हुए निरस्त
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में दी गई इस जानकारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गांव और हर व्यक्ति को विकास और जनकल्याण की योजनाओं से जोडना चाहते हैं। इस काम में ग्राम पंचायतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसीलिए प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश की हर ग्राम पंचायत सुशासन और विकास की इकाई के रूप में काम करे। ग्राम पंचायतों को सक्षम बनाने के लिए ही भारतनेट परियोजना शुरू की गई है जिसका काम तेजी से आगे बढ रहा है।
यह भी पढ़े -योगी सृष्टि के पालनकर्ता ने अपनी लीलाओं को करने के लिए हुआ जन्म: पं रामदुलारे पाठक
Created On :   12 Dec 2024 1:07 PM IST