- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गाय से टकराई मोटर साइकिल, पटवारी...
Panna news: गाय से टकराई मोटर साइकिल, पटवारी घायल
- गत दिवस रविवार को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत
- गाय से टकराई मोटर साइकिल, पटवारी घायल
Panna news: गत दिवस रविवार को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर हल्का में पदस्थ पटवारी के दुर्घटना में घायल हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी धीरेन्द्र कुशवाहा उम्र २६ वर्ष निवासी जसवंतपुरा ०८ दिसम्बर को अपनी मोटर साइकिल से सारंगपुर से शाहनगर की ओर आ रहे थे कटनी-पन्ना रोड स्थित चौपरा के समीप रास्ते में अचानक रास्ते में आई गाय उनकी बाइक टकरा गई जिससे बाइक सहित वह जमीन में गिरकर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व निरीक्षक के.के. शर्मा व पटवारीगण फुनेल रावत, देव सिंह, रामविजय लोधी, सुरेन्द्र त्रिपाठी, हरदास पटेल, फैरन सिंह एवं आदर्श प्रताप सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और अपने विभाग के राजस्व कर्मचारी को तत्काल निजी वाहन से शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिये लाया गया जहां सीएचओ अमन खॉन द्वारा इलाज किया गया। शाहनगर तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह ने बताया गया कि अब पटवारी धीरेन्द्र कुशवाहा की हालत मे सुधार है।
यह भी पढ़े -मूलभूत सुविधाओं से वंचित चकरभटा ग्राम, सड़क, शौचालय एवं पीएम अवास पडे अपूर्ण
Created On :   10 Dec 2024 5:48 PM IST