Panna News: ऑटो पलटने से एक दर्जन से अधिक घायल, तीन की हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर

ऑटो पलटने से एक दर्जन से अधिक घायल, तीन की हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर
  • ऑटो पलटने से एक दर्जन से अधिक घायल
  • तीन की हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर

Panna News: गणेश चतुर्थी के अवसर पर सलेहा पंचायत अंतर्गत जाहिरनाथ शिव मंदिर परिसर में मेला लगा हुआ है। इस दौरान मोटहा निवासी आदिवासी परिवार मेला घूमने के लिए सुबह ऑटो से सलेहा आए हुए थे। इसके बाद दोपहर लगभग 11 बजे मेला घूमकर वापिस अपने गांव मोटहा की ओर जा रहे थे इस दौरान सलेहा से ०9 किलोमीटर दूर भितरी. मुटमुरु घाट में स्थित बेरियर के समीप ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो चालक ऑटो छोडक़र वहां से फरार हो गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों द्वारा ऑटो में घायल सवारियों को उठाकर उनकी मदद की गई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा भेजा गया। स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

घटनास्थल पर घायल सभी व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो क्रमांक एमपी-35-जेड.बी.-8546 सवारियों से ओव्हरलोड होकर सलेहा से मोटहा की ओर जा रहा था जिसमें जी.पी. आदिवासी, नेमी आदिवासी, दीपक आदिवासी, कलावती, सुमित्रा आदिवासी, केवसिया आदिवासी, सान बाई, पान बाई, सुमवरिया, द्रोपती आदिवासी, सन्ता आदिवासी, गुड्डी बाई सभी निवासी मोटहा, इमरती बाई, अगन बाई, रमेश आदिवासी तुसगवां निवासी सवार सभी घायलों का उपचार किया गया। सभी गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेले से उपवास की सामग्री गुड़, तिल, गन्ना, कन्दमूल सहित आवश्यक सामग्री उत्साह के साथ लेकर जा रहे थे इसी दौरान सलेहा-कल्दा सडक़ मार्ग पर घाट के समीप आटों पलट गया और उसमें सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गये।

घटना के बाद पुलिस ने बरती सख्ती, काटे ऑटो के चालान

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की और सलेहा नगर सहित आसपास ओव्हरलोड तरीके से सवारियों को ढोने वाले ऑटो पर चालानी कार्यवाही करना शुरू किया गया। हालांकि ऐसा यह सभी ऑटो थाने के सामने से ही प्रतिदिन होकर गुजरते हैं अगर समय रहते पुलिस इन पर कार्यवाही करे तो इस प्रकार की घटनायें घटित न हों। थाना पुलिस सलेहा द्वारा शुक्रवार को 14 वाहनों के चालान काटकर कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि इस तरह से अनियंत्रित और ओवरलोड सवारी लेकर ना चलाएं अगर वह ऐसा करते पाये जाते हैं तो उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Created On :   18 Jan 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story