- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 6 लाख क्विंटल से अधिक धान का हुआ...
Panna News: 6 लाख क्विंटल से अधिक धान का हुआ उपार्जन, किसानों को किया गया 24 करोड रूपए का भुगतान
- 6 लाख क्विंटल से अधिक धान का हुआ उपार्जन
- किसानों को किया गया 24 करोड रूपए का भुगतान
Panna News: जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत गत 2 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ है। अब तक जिले में 9 हजार 72 किसानों से 6 लाख 12 हजार 910 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। इस क्रम में खरीदी केन्द्र से उपार्जित धान को सीधे मिलर्स को प्रदान करने के अलावा परिवहन के माध्यम से गोदामों में भण्डारण तथा गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में त्वरित भण्डारण भी कराया जा रहा है। किसानों के बैंक खाते में 24 करोड रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
गत 24 दिसम्बर को तकनीकी त्रुटि के कारण ई-उपार्जन पोर्टल में किसानों की स्लॉट अवधि में दो दिवस की कमी हो गई थी। आज सुधार उपरांत स्लॉट अवधि भी बढ गई है। इसके अलावा 25 दिसम्बर को खरीदी की अंतिम तिथि वाले किसानों को शासकीय अवकाश होने के कारण स्लॉट में धान विक्रय के लिए दो दिवस की वृद्धि की गई है। जिला उपार्जन समिति द्वारा असमय वर्षा इत्यादि के दृष्टिगत उपार्जन नीति के प्रावधानों के तहत परिवहन व भण्डारण को त्वरित रूप से पूर्ण कराने के लिए निर्णय लिया गया है कि अनुबंधित परिवहनकर्ता की दर पर खरीदी केन्द्र संस्था भी जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन पन्ना को ऑफर लेटर देकर अपने खरीदी केन्द्र की उपार्जित धान का परिवहन कर निर्धारित गोदाम में भण्डारण करा सकते हैं जिससे त्वरित परिवहन उपरांत गोदामों में सुरक्षित भण्डारण तथा किसानों का त्वरित भुगतान संभव हो सके।
Created On :   27 Dec 2024 4:28 PM IST