Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न
  • विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक
  • विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक दिनांक ०९ जनवरी २०२५ को कैपिंग हाउस पन्ना प्रांगण में प्रात: ११ बजे से शुरू की गई। जिसमें सतना से आर.डी. मिश्रा प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष, बी.एल. पटेल, विजयेन्द्र सिंह, जी.पी. गौतम प्रवास पर आये। जिनके समक्ष पन्ना शाखा की वर्ष २०२५ हेतु कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें गणेश सिंह अध्यक्ष, डी.के. अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, एस.पी. जडिया सचिव, के.के. जैन कैशियर चुने गये। विद्युत पेंशनर्स की समस्याओं से प्रदेश स्तर पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई।

सभी साथियों को मीटिंग में आने, संगठित रहने नए सदस्यों को जोडने हेतु और जिले में सभी पेंशनर्स से सम्पर्क करने सुझाव दिए गए। बैठक में सतना से आये प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा गणेश सिंह, डी.के. अग्रवाल, एस.पी. जडिया, पी.के. रिछारिया, लल्लू लाल साहू, सपन दास, किशोर कुमार कुशवाहा, अशोक कुमार खरे, प्यारे लाल रजक, राजाराम बागरी, सीताराम कुशवाहा, राम प्रसाद विश्वकर्मा, एम.डी. वर्मा, एस.एन. श्रीवास्तव, लखन लाल रैकवार, पार्वती बाई, बाबूलाल मिस्त्री, बाबादीन रजक, शंकर लोधी, रघुनाथ रैकवार, जीवन लाल काछी, सजन अली, सुरेंद्र बागरी, चन्ना रजक, दुलालचंद्र दास, मुन्नी लाल साहू, रविन्द्रनाथ सरकार, श्यामलाल यादव, गुजरी लाल गुप्ता शामिल रहे।

Created On :   10 Jan 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story