- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की...
Panna news: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की
- मासिक बैठक सम्पन्न
Panna news: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक दिनांक ०९ दिसम्बर २०२४ को बी.पी. खरे की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पेंशनर समस्याओं के निदान और भोपाल में १७ दिसम्बर २०२४ को आयोजित रैली में शामिल होने के संबंध में चर्चा की गई। सचिव एस.पी. जडिया द्वारा सभी को जानकारी दी गई। भोपाल जाने हेतु 10 सदस्यों के साथ १६ दिसम्बर को भोपाल पहुंचगे। कुछ सदस्यों द्वारा बताया गया कि उनके पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने के बाद भी बैंक द्वारा आयकर काटा जा रहा हैं कुछ का गलत पैन नंबर पर आयकर बैंक द्वारा काटा गया है। जिसके लिए बैंक को पत्र लिखा गया है। बैठक में लल्लू साहू, बाबूलाल मिस्त्री, रामावतार उपाध्याय, रामनिवास बागरी, जीवन लाल, सपन दास, पुन्नू मिस्त्री, दुलाल चंद्र दास, गोपाल साहू, शंकर लाल लोधी, रतन कुशवाहा, एम.डी. वर्मा, सीताराम साहू, पार्वती बाई, किशोर कुशवाहा, रामफल बागरी, राजाराम बागरी, छोटेलाल बागरी, सजन अली, कमलेश कुमार जैन, पी.के. रिछारिया, मुन्नी लाल साहू, श्याम लाल यादव, लखन लाल रैकवार, गुजरी गुप्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में
Created On :   10 Dec 2024 11:28 AM IST