Panna News: विद्युत पेंशन हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

विद्युत पेंशन हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित
  • विद्युत पेंशन हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित
  • पेंशन सारंशी करण की कटौती आदि गंभीर विषयों पर चर्चा की गई

Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक दिनांक ०९ नवम्बर २०२४ को कैपिंग हाउस पन्ना के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें पेंशनर्स के खाते से इनकम टैक्स की कटौती होने, जीवन प्रमाण पत्र बैंक में जमा होने, जून में सेवानिवृत्त होने पर एक काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त करने, डीआर अक्टूबर माह से प्राप्त होने, पेंशन सारंशी करण की कटौती आदि गंभीर विषयों पर चर्चा की गई। एस.पी. जडिया सचिव द्वारा सभी पेंशनर्स को आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करवाने का आग्रह किया गया। बहुत से प्रकरण सामने आए जिनका पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने के बाद भी इनकम टैक्स काटा गया है जिसके लिए संघ द्वारा बैंक से संपर्क कर अगले कार्य दिवस में निदान कराने का प्रयास किया जाएगा साथ ही 17 दिसंबर 2024 को भोपाल में प्रदेश स्तर पर होने वाले आंदोलन में चलने के लिए सभी को कहा गया। करीब 12 साथियों द्वारा इस संबध में सहमति दी गई।

यह भी पढ़े -अखण्ड दरबार बंगला जी में श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ का शुभारंभ, सात दिनों तक कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे अध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में गणेश सिंह अध्यक्ष, डी.के. अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा संबोधित किया गया और सभी से 17 दिसंबर २०24 को भोपाल चलने की अपील की गई। बैठक में लगभग 34 पेंशनर्स साथी सम्मिलित हुए जिनमें ०3 नए साथियों छोटेलाल बागरी, सीताराम काछी, सुरेंद्र कुमार बागरी का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं सदस्यता दिलाई गई। अन्य पेंशनर्स ए.के. खरे, के.के. जैन, लल्लू लाल साहू, लखनलाल, सपन दास, चरण दास, सुखनन्दन, पुन्नू मिस्त्री, बाबू लाल मिस्त्री, मुन्नीलाल साहू, रामफल बागरी, सजन अली, बाबूलाल गुप्ता, राजा राम बागरी, गोपाल साहू, रघुनाथ रैकवार, गुलज़ारी गुप्ता, जीवन लाल काछी, रामनिवास बागरी, पी.के. रिछारिया, शंकर लोधी, एम.डी. वर्मा, एस.एन. श्रीवास्तव, रविन्द्र सरकार, राम अवतार उपाध्याय, पार्वती बाई, श्याम लाल यादव आदि उपस्थित रहे। पी.के. रिछारिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने निर्धारित समयावधि में अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान नहीं होने पर की कार्यवाही

Created On :   10 Nov 2024 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story