Panna news: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में टीकाकरण से सम्बन्धित बैठक संपन्न

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में टीकाकरण से सम्बन्धित बैठक संपन्न
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में 08 दिसम्बर रविवार को
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में टीकाकरण से सम्बन्धित बैठक संपन्न

Panna news: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में 08 दिसम्बर रविवार को डॉ. ओम हरि शर्मा बीएमओ पवई के मार्गदर्शन में सेक्टर पवई के सेक्टर सुपरवाइजर, आशा पर्यवेक्षक व आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण तालिका से जोडऩे के लिए हैंड काउंट सर्वे के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वे किस तरह से करना है ड्यू लिस्ट कैसे तैयार करना है हाउस मार्किंग कैसे करना है विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सर्वे में आशा की भूमिका व एएनएम की भूमिका क्या होगी पर जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में

यूनिसेफ विश फाउण्डेशन जिला समन्वयक पन्ना नलिनी चासकर द्वारा प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को ड्यू लिस्ट कैसे तैयार करें व टीकाकरण में ड्यू लिस्ट का महत्व पर जानकारी दी गयी। कौन से टीके कब और किस बीमारी से बचाते हैं इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही ब्लॉक समन्वयक यूनिसेफ विश फाउण्डेशन पन्ना द्वारा विजिट में पाई गयी कमियों पर जानकारी दी गयी कार्यक्रम के अंत में आयरन डिफिशिएंसी एनीमिया जागरुकता माह ०4 दिसंबर से ०4 जनवरी २०25 में होने बाली गतिविधियों व आयरन की उपलब्धता व वितरण से सम्बन्धित व प्रचार प्रसार दीवार लेखन कराने के निर्देश दिए गए व माह मनाने के लिए शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़े -१२६ गांव की १ लाख ३८ हजार जरूरतमंदों को आचार्य देव प्रकाश ने पहुंचाई मदद

Created On :   9 Dec 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story