Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
  • विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ शाखा पन्ना की मासिक बैठक
  • विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ शाखा पन्ना की मासिक बैठक ०९ फरवरी को सम्पन्न हुई। जिसमें एस.पी. जडिया सचिव के द्वारा पेंशनर्स समस्याओं के संबध में चर्चा की गई एवं पेंशनर्स जिनकी पेंशन यूनियन बैंक से प्राप्त होती है जिन्हें आरएओ छतरपुर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने जाना पडता है। उनकी पेंशन स्टेट बैँक पन्ना में ट्रांसफर हेतु जानकारी दी गई। सभी पेंशनर्स द्वारा अपनी समस्यायें बताई गईं। बैठक में एस.एन. श्रीवास्तव, एस.पी. जडिया, के.के. जैन, पी.के. रिछारिया, किशोर कुशवाहा, राम अवतार उपाध्याय, रविन्द्र कुमार सरकार, प्यारे लाल रजक, रामनिवास बागरी, रामफल बागरी, शंकर लोधी, श्याम लाल यादव, एम.डी. वर्मा, पार्वती बाई, बाबादीन रजक व सजन अली आदि उपस्थित रहे।

Created On :   10 Feb 2025 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story