Panna news: पंझिरिया माता मंदिर प्रागंण में सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

पंझिरिया माता मंदिर प्रागंण में सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
  • पंझिरिया माता मंदिर प्रागंण में सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
  • क्षेत्रीय विधायक सहित प्रशाासनिक अधिकारी-कर्मचारी कार्यक्रम में रहे उपस्थित

Panna news: पन्ना जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत नयागांव के समीप सूनसान जंगल में स्थित सुप्रसिद्ध पंझिरिया माता मंदिर परिसर आज ११ दिसम्बर को मुख्यमंत्री कन्यादान योजनातंर्गत सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह का आयोजन किया गया। जिसमें २७५ जोडे हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे जबकि एक जोडे का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह पढावाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा नवविवाहित जोडो को सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना के साथ उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया साथ ही उनके द्वारा प्रत्येक जोडों को एक-एक दिवाल घडी भी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। विधायक श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां किसी के लिए बोझ नहीं हैं क्योकि उनके जन्म से लेकर पढ़ाई लिखाई तथा विवाह का खर्च अब सरकार वहन करती है। इस दौरान उनके द्वारा अपने क्षेत्र में करवाये गए विभिन्न विकास कार्याे की भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़े -भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगवाये गये चांदी जडित पट, उद्योगपति पंडित रूद्रा त्रिपाठी ने की यह सेवा

जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्ष मीना राजे सिंह द्वारा भी वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सूरदास प्यारेलाल की संगीत मंडली द्वारा विवाह गीत गाकर समा बांधा गया। कन्या विवाह सम्मलेन में प्रमुख रूप से अजयगढ एसडीएम आलोक मार्को, तहसीलदार सुरेेन्द्र कुमार अहिरवार, जनपद सीईओ सतीश नागवंशी, एपीओ अमित यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, रामबाबू गौतम, सुखदेव गुप्ता सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित भारी भीड को नियंत्रित करने के लिए अजयगढ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया की अगुवाई में अजयगढ थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन, धरमपुर थाना प्रभारी बलवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

यह भी पढ़े -कल्दा में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 80 आवेदन हुए निरस्त

Created On :   12 Dec 2024 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story