Panna News: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक कराया जाएगा सामूहिक दवा का सेवन

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक कराया जाएगा सामूहिक दवा का सेवन
  • फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक
  • कराया जाएगा सामूहिक दवा का सेवन

Panna News: फायलेरिया उन्मूलन के लिए इस वर्ष भी आगामी 10 से 25 फरवरी तक सामूहिक दवा का सेवन कराया जाएगा। फायलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियों के जरिए जनजागरण कार्य भी होगा। सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दो वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को फायलेरिया रोधी दवा डीईसी, एल्वेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन दवा की एक खुराक का सेवन कराया जाएगा। जिला कलेक्टर द्वारा भी गत दिवस अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में एमडीए के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभागीय गतिविधियों के अतिरिक्त समस्त विभाग के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को फील्ड भ्रमण के दौरान सुपरविजन कर फीडबैक से स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

Created On :   3 Jan 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story