Panna News: शासकीय महाविद्यालय अजयगढ में राष्ट्रीय फायलेरिया के तहत सामूहिक दवा सेवन का शुभारंभ

शासकीय महाविद्यालय अजयगढ में राष्ट्रीय फायलेरिया के तहत सामूहिक दवा सेवन का शुभारंभ
  • शासकीय महाविद्यालय अजयगढ में
  • राष्ट्रीय फायलेरिया के तहत सामूहिक दवा सेवन का शुभारंभ

Panna News: राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज अजयगढ के शासकीय महाविद्यालय के ग्रांउड में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार खटीक रहे। वहीं कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आर.डी. अहिरवार सहित कई अतिथियों की उपस्थिति में फायलेरिया सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

इसके उपरांत आये हुए अथितिओं का पुष्प माला व पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत उरान्त आई हुई साथिया बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आज 10 फरवरी से 25 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 10, 11, 13 एवं 14 फरवरी को स्कूल व आंगनबाडी केन्द्रों एवं संस्थाओं में बूथ के माध्यम से दवा का सेवन कराया जाएगा जबकि दवा सेवकों द्वारा 15 से 21 फरवरी तक घर-घर भ्रमण कर फायलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। इसी तरह 22, 24 एवं 25 फरवरी को मॉप अप राउण्ड में छूटे हुए व्यक्तियों को फायलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोडकर दो वर्ष से अधिक आयु की समस्त जनसंख्या को फायलेरिया रोधी तीन तरह की दवाईयों का सेवन आवश्यक है। एलवेण्डाजोल की एक गोली सभी को चबाकर खानी है जबकि डीईसी की गोली आयु अनुसार तथा आइवर मेक्टिन गोली का सेवन ऊंचाई के अनुसार करना है।

उन्होंने बताया कि फायलेरिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को हाथी पांव अथवा हाइड्रोसील होता है। एक बार शरीर में रोगाणु के प्रवेश करने पर 8 से 10 वर्षों तक कोई लक्षण प्रकट नहीं होते। इसलिए स्वस्थ्य व्यक्ति सहित समस्त लक्षित जनसमुदाय को दवा सेवन करना जरूरी है। किसी व्यक्ति के शरीर में फायलेरिया रोगाणु होने पर दवा सेवन के बाद बुखार आना, सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी आना या खुजली जैसे लक्षण हो सकते हैं। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह कुछ समय पश्चात स्वयं ठीक हो जाता है। प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न होने पर दवा सेवक टीम से संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सुल्लेरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष शीलू श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्राचार्य अरविल कुजूर, जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह, डीसीएम संजय अहिरवार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील अहिरवार, सीडीपीओ सुनीता प्रजापति, जिला मलेरिया सलाहकार शदब खान, फूलचन्द्र अहिरवार, अमित खरे, बलदाऊ अहिरवार, सीताराम साहू सहित आशा कार्यकर्ता, महाविद्यालय के बच्चे, स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मलेरिया निरीक्षक पन्ना प्रकाश अठ्या के द्वारा किया गया।

Created On :   11 Feb 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story