Panna News: प्रबंध संचालक ने जल जीवन मिशन की प्रगति का लिया जायजा

प्रबंध संचालक ने जल जीवन मिशन की प्रगति का लिया जायजा
  • म.प्र. जल निगम के प्रबंध संचालक
  • प्रबंध संचालक ने जल जीवन मिशन की प्रगति का लिया जायजा

Panna News: म.प्र. जल निगम के प्रबंध संचालक के.वी.एस. चौधरी कोलसानी ने शनिवार को पन्ना जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तथा जिले के 409 ग्रामों में पेयजल प्रदाय के लिए क्रियान्वित सिंघौरा-2 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना में अजयगढ विकासखण्ड के ग्राम कुंवरपुर में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र एवं मझगांय बाँध पर निर्माणाधीन इंटेकवेल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सेफ्टी पार्क, क्वालिटी पार्क एवं मटेरियल टेस्टिंग लैब देखा। यहां समक्ष में कंक्रीट क्यूब का टेस्ट करवाया एवं प्रयोगशाला में रेत, गिट्टी व सीमेंट की जांच की। प्रबंध संचालक ने योजना के कार्य की गति बढाने एवं समय सीमा में योजना का कार्य समाप्त करने के लिए संबंधित फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया।

यह भी पढ़े -भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मनाई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती

प्रबंध संचालक ने जिले के सबसे बडे जलाशय मझगांय बांध की क्रियान्वयन एजेंसी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता निविदाकार से भी बांध निर्माण में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा तथा कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मझगांय बांध से जिले के 527 गांव एवं छतरपुर जिले के लगभग 300 गाँव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। श्री कोलसानी ने जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों के निरीक्षण उपरांत परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रबंध संचालक बालागुरु के. मुख्य महाप्रबंधक सागर जोन अजय दिवाकर, जल निगम पन्ना के महाप्रबंधक शिवम सिन्हा एवं जल निगम छतरपुर से महाप्रबंधक लखनलाल तिवारी सहित कॉन्ट्रेक्टर फर्म के स्टॉफ भी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने अवगत कराया कि जल निगम की पूरी टीम पन्ना जिले में जल प्रदाय योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है और निर्धारित कार्ययोजना अनुसार निरंतर कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, एसडीईआरएफ ने निकाला शव, मां के साथ मौसी के घर आया था बालक

Created On :   17 Nov 2024 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story