- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महर्षि विद्या मंदिर का वार्षिक...
Panna News: महर्षि विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

- महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय
- महर्षि विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
Panna News: महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय का प्रथम चरण कक्षा वाटिका वन से ८ वीं तक का परीक्षा परिणाम आज दिनांक २९ मार्च को सुबह १० बजे घोषित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परंपरानुसार गुरु पूजन, सरस्वती पूजन एवं भावातीत ध्यान के अभ्यास के साथ हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद सिंह यादव एवं मुख्य अतिथि के रुप में रामजी वर्मा सेवानिवृत्त ट्रेजरी ऑफिसर रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य पी.के. दीक्षित ने सभी अतिथियों अभिभावकों का स्वागत वंदन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या एक ऐसा अक्षय धन है जो खर्च करने पर बढता है और इसलिए सभी माता-पिता अभिभावकों को अपने पाल्य को विद्या अध्ययन में हर संभव सहयोग एवं मार्गदर्शन करना चाहिए। केवल अंको के प्रतिशत से किसी छात्र को योग्य-अयोग्य नहीं कहा जा सकता बल्कि बच्चे के विषेष योग्यता वाले क्षेत्र को पहचानकर उसे उसमें आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए।
अरविंद सिंह यादव ने अपने कहा कि माता-पिता की सेवा ही भगवान की सेवा है। इसलिए छात्र-छात्राओं को संस्कारों की शिक्षा अवश्य दी जानी चाहिए और जिसके लिए महर्षि विद्या मंदिर की अपनी अलग पहचान है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी वर्मा ने कहा कि माता-पिता, अभिभावकों को छात्र के शिक्षण में वांछित सहयोग ज्ञान प्राप्ति की गति को कई गुना बढा देता है अत: हर पिता अभिभावक को बच्चों के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। महर्षि जी के जीवन परिचय पर आधारित वीडियो क्लिप दिखाई गई। तदोपरांत कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित एवं वितरित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त एवं समस्त छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षा परिणाम के लिऐ बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा सोनाक्षी यादव कक्षा पांचवी में दूसरा स्थान प्राप्त किया उनके द्वारा 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए। अतिथिगणों, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए जय गुरुदेव के उद्घोष के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की। प्राचार्य ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विद्यालय स्टॉफ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया।
Created On :   30 March 2025 1:51 PM IST