- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भगवान श्रीराम-सीता विवाहोत्सव, नगर...
Panna news: भगवान श्रीराम-सीता विवाहोत्सव, नगर में बैण्ड-बाजे के साथ विमान में निकाली गई बारात
- भगवान श्रीराम-सीता विवाहोत्सव
- नगर में बैण्ड-बाजे के साथ विमान में निकाली गई बारात
Panna news: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पन्ना के श्रीरामजानकी मंदिर में भगवान श्रीराम व मां जानकी का विवाहोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें शाम ०५ बजे मंदिर के गर्भगृह से भगवान के प्रतिरूपों को सजाए गए विशेष विमान में बैठाया गया। मंदिर के पुजारियों के द्वारा वेद-मंत्रोच्चार के साथ भगवान की बारात प्रारंभ करवाई गई बारात में विभिन्न भक्तगण, मंदिर समिति के सदस्य व अन्य लोग शामिल रहे। बारात गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ नगर के अजयगढ चौराहा, बडा बाजार, गोविन्द जी चौक, गांधी चौक होते हुए वापिस रात्रि ०९ बजे करीब मंदिर वापिस पहुंची। जहां भगवान का वैवाहिक कार्यक्रम जिसमें टीका, चढाव, भांवर, पांव पखराई आदि आयोजित की गई।
यह भी पढ़े -थाली और थैला भेंट कर हरित कुम्भ में निभाई भागीदारी, गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी ने भेंट किए थाली और थैला
Created On :   7 Dec 2024 5:48 PM IST