Panna News: भागवत कथा में मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

भागवत कथा में मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
  • सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. वीरेन्द्र दीक्षित के निवास में आयोजित
  • भागवत कथा में मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

Panna News: शहर के डाईट के बगल वाली गली में सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. वीरेन्द्र दीक्षित के निवास में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें श्रृद्धालु जमकर थिरके। इस दौरान पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा। कथा के दौरान पंडित भरत महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। वासुदेव बने युव मिश्रा तथा यशोदा बनी शालू दीक्षित और नंद के स्वरूप में धर्मेंद्र मिश्रा ने कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग को भाव विभोर कर दिया।

Created On :   3 Feb 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story