Panna News: आगरा मोहल्ला दुकान में मनमाने दामों में बेची जा रही शराब, आबकारी विभाग ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

आगरा मोहल्ला दुकान में मनमाने दामों में बेची जा रही शराब, आबकारी विभाग ने लगाया 10 हजार का जुर्माना
  • आगरा मोहल्ला दुकान में मनमाने दामों में बेची जा रही शराब
  • आबकारी विभाग ने लगाया 10 हजार का जुर्माना,
  • एक दिन के लिए लाइसेंस निलंबित

Panna News: जिले भर में शराब ठेकेदारों की मनमानी चरम पर है शराब के लिए लोगों से मनमानी राशि वसूली जा रही है। ऐसा ही मामला शराब दुकान आगरा मोहल्ला जो इन्द्रपुरी कॉलोनी डाकघर चौराहे के पर स्थित है में सामने आया। यहां उपभोक्ताओं से अत्याधिक राशि की मांग की शिकायत सत्य पाए जाने पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की है। बताया जाता है कि कम्पोजिट शराब दुकान आगरा पन्ना को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत पर सील कर दिया गया है। जांच में मदिरा दुकान आगरा पन्ना के विक्रय पर कई अनियमितताओं का पता चला।

यह भी पढ़े -शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित किया गया यातायात जागरुकता अभियान

जिसमें दुकान में आवश्यक नौकरनामा प्रस्तुत नहीं किया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा की बिक्री की जा रही थी जो नियमों का उल्लंघन है। आदेश की अनदेखी करते हुए दुकान के संचालन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इस संदर्भ में कलेक्टर पन्ना द्वारा शराब दुकान को एक दिन के लिए बंद करते हुए लायसेंस को निरस्त किया गया। साथ ही 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया। इस आदेश के बाद आज शराब दुकान आगरा मोहल्ला बंद रही। गौरतलब है कि शहर के इंद्रपुरी कालोनी निवासी समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा शराब का निर्धारित मूल्य से अधिक शराब से बेंचे जाने का वीडियो भी कई बार जारी करते हुए इस मुद्दे को उठाया है। इस प्रकार लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा था।

यह भी पढ़े -जनभागीदारी से बस स्टैण्ड में बने शापिंग काम्पलेक्स की दस दुकानें हुई सील, दुकानदारों द्वारा नीलामी की शेष राशि और किराया नहीं जमा करने पर की गई कार्यवाही

Created On :   5 Dec 2024 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story