Panna News: मॉडल स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

मॉडल स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा
  • मॉडल स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Panna News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा आज शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को संविधान के मौलिक अधिकार और कत्र्तव्यों तथा कानूनी विषयों की जानकारी दी गई। नुक्कड नाटक का मंचन भी किया गया। इसके साथ ही निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं क्रमश: अमन यादव, राधिका कुशवाहा, रंजीत कुमार पटेल, प्रकाश कुशवाहा, कृष्ण कुमार कुशवाहा, मेघा सिंह राजपूत, शैलेन्द्र कुमार यादव, शुभम किर्तनिया, कीर्ति त्रिपाठी, हर्ष सिंह, आरूवि ताम्रकार, संजय सिंह, अमृता वर्मा, नीरज अहिरवार, गोल्डी वर्मा एवं दिव्यांगी प्रजापति को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद वंशकार सहित जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम चीफ आनंद त्रिपाठी, प्राचार्य जे.के. पटेल और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, लाठी-डण्डे तथा राड से आपस में हुई मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

Created On :   7 Nov 2024 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story