Panna news: मानव अधिकार दिवस पर जिला जेल पन्ना में लगाया विधिक जागरूकता शिविर

मानव अधिकार दिवस पर जिला जेल पन्ना में लगाया विधिक जागरूकता शिविर
  • मानव अधिकार दिवस 2024
  • जिला जेल पन्ना में लगाया विधिक जागरूकता शिविर

Panna news: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला जेल पन्ना में बंदियों के अधिकार के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने समस्त बंदियों को मानव अधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत में राजीनामा एवं प्ली ऑफ बारगेनिंग के माध्यम से निराकरण योग्य प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निराकरण करवाकर शीघ्र न्याय प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठाने का आव्हान किया। साथ ही बंदियों के प्रकरणो में विधिक सहायता अपील कराए जाने तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में लीगल एड काउंसिल सिस्टम टीम चीफ आंनद त्रिपाठी सहित जेल अधीक्षक आरण्पीण् मिश्रा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -स्वत्व की जमीन पर अवैध निर्माण पर एसडीएम ने लगाई रोक, अनावेदक को साक्ष्य सहित १६ दिसम्बर को उपस्थित होने के निर्देश

Created On :   12 Dec 2024 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story