Panna News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार १३ फरवरी को पन्ना आयेंगे

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार १३ फरवरी को पन्ना आयेंगे
  • नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार १३ फरवरी को पन्ना आयेंगे
  • कांग्रेस कार्यक्र्ताओं एवं जनसामान्य से भेंट कर चर्चा करेंगे

Panna News: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान १३ फरवरी को पन्ना आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रात: ०८ बजे खजुराहो से प्रस्थान कर ०९ बजे पन्ना पहुंचेगे जहां पर श्री जुगल किशोर मंदिर के दर्शन उपरांत १० बजे कांग्रेस कार्यक्र्ताओं एवं जनसामान्य से भेंट कर चर्चा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ११ बजे पन्ना से प्रस्थान कर दोपहर १२ बजे अमानगंज पहुंचेगे। स्थानीय रेस्ट हाउस में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद १२:३० बजे प्रस्थान कर ०१ बजे पवई पहुंचेगे। वहां के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दमोह के लिए प्रस्थान कर जायेेेंगे। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद श्री सिंगार का बुंदेलखण्ड में यह पहला दौरा हो रहा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के नेतागण सक्रिय हो गये हैं।

Created On :   9 Feb 2025 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story