Panna News: अमानगंज में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का जगह-जगह किया गया स्वागत

अमानगंज में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का जगह-जगह किया गया स्वागत
  • पन्ना जिले के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष
  • अमानगंज में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का जगह-जगह किया गया स्वागत

Panna News: पन्ना जिले के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जब अमानगंज पहुंचे तो द्वारी ग्राम सहित रास्ते में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं अमानगंज नगर के थाना तिराहे पर व विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भभूत सिंह राजपूत, गुनौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया गया। साथ ही यहाँ से निकलने के बाद श्री सिंगार सिमरिया स्थित जेके सीमेण्ट प्लांट जाते समय भी उनका रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का भूपेन्द्र सिंह बुंदेला, प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस द्वारा अपने साथी कांग्रेसी नेताओं के साथ फूल-मालाओं, शाल व श्रीफल से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, अनीस खान, सत्यजीत सिंह, श्रवण तिवारी सहित कई कांग्रेसी नेता काफिले में शामिल रहे।

Created On :   15 Feb 2025 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story