Panna News: कलेही परिसर व थाना प्रांगण में शान्ति समिति की हुई बैठक, नवरात्रि पर्व के आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में हुई चर्चा

कलेही परिसर व थाना प्रांगण में शान्ति समिति की हुई बैठक, नवरात्रि पर्व के आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में हुई चर्चा
  • कलेही परिसर व थाना प्रांगण में शान्ति समिति की हुई बैठक
  • नवरात्रि पर्व के आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में हुई चर्चा

Panna News: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई श्रीमती श्रुति अग्रवाल की अध्यक्षता में माता कलेही देवी मंदिर परिसर में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी नवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मंदिर परिसर की साफ-सफाई, मन्दिर की पुताई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए साथ ही व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने की बात कही गई। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिला एवं पुरुष आरक्षक की भी बात कही। माता कलेही देवी मंदिर पन्ना जिले ही नहीं अपितु सम्पूर्ण बुंदेलखंड में प्रसिद्ध है जहां नवरात्रि पर जिले ही नहीं बल्कि राज्य के दूसरे जिलों से भी लोग आते हैं और माता के दर्शन कर धर्म लाभ लेते हैं।

यह भी पढ़े -रीजनल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को रास नहीं आया पन्ना, ईको सीमेंट को छोडकर नहीं मिला निवेश प्रस्ताव

इसके साथ ही नवरात्रि पर यहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भंडारे इत्यादि आयोजित किए जाते हैं। पंचमी एवं अष्टमी को माता की महाआरती का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा थाना परिसर पवई में भी शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जहां आगामी विजयादशमी पर्व एवं अन्य पर्वों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में दशहरे के चल जुलूस,दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन एवं दुर्गा पंडालों के आदि की चर्चा की गई। बैठक में तहसीलदार प्रीति पंथी, नायब तहसीलदार पंकज गौतम, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, नितेश पटेल वनपरिक्षेत्राधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी विवेक मोहरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनन्द मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पहुंचे कलेक्टर, उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग के दिए निर्देश, फेसिलिटेशन सेंटर भी देखा

Created On :   28 Sept 2024 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story