- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- केन-बेतवा लाभन्वित ग्राम गंज में...
Panna News: केन-बेतवा लाभन्वित ग्राम गंज में निकाली गई कलश यात्रा, जन-जागरण का दिया संदेश
- केन-बेतवा लाभन्वित ग्राम गंज में निकाली गई कलश यात्रा
- जन-जागरण का दिया संदेश
Panna News: केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से बृहद सिंचाई केन-बेतवा लाभान्वित सिंचाई परियोजना शासन द्वारा स्वीकृत की गई। इस परियोजना की लागत 44.605 करोड़ 8.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र तथा लाभान्वित ग्राम 376, सिंचाई क्षेत्र 93.800 हेक्टेयर के साथ 10 जिले शामिल है जिसमें पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, सागर, रायसेन, विदिशा लाभान्वित है। शासन द्वारा पन्ना जिले में चिन्हित ग्रामों में पानी भिजवाने की कार्य योजना बनाई गई है जिससे पेयजल, सिंचाई, उद्योगों के लिए जल उपलब्ध करना है। जिससे ग्रामों के आर्थिक विकास का आधार बन सके जिसको लेकर ग्राम पंचायत गंज में ंकलश का पूजन कर कलश यात्रा ग्राम में निकाली गई।
यह भी पढ़े -जल कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं जनकल्याण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 98 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों दी सौगात
इस दौरान शिवनारायण मिश्रा, गौरव सोनी, राज नारायण मिश्रा उपयंत्री, शिव गोंविद पाण्डेय पीसीओ, रामाधार शुक्ला पीसीओ, अनुराग रावत, देवेन्द्र अहिरवार, हर्षलता उपयंत्री सिंचाई विभाग, सत्यम शर्मा उर्फ लिज्जु, अवधेश कुमार द्विवेदी सचिव गंज, प्रीतम सिंह सचिव नचने, प्रमोद मिश्रा सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति में कलश यात्रा बैंड-बाजा के साथ भ्रमण कर जन-जागरण किया गया।
यह भी पढ़े -खेत में रखवाली कर रही गर्भवती महिला पर युवक ने किया प्राणघातक हमला
इनका कहना है
हमारे गांव में बड़ी परियोजनाओं का पानी आने से गांव में पेयजल संकट की समस्या हल होगी साथ ही सिंचाई के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा।
सत्यम शर्मा, ग्राम गंज
शासन द्वारा हर घर पानी पहुंचाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है जिसके तहत आज ग्राम गंज में कलश यात्रा के माध्यम से जन जागरण यात्रा निकाली गई है।
राज नारायण मिश्रा, उपयंत्री जनपद गुनौर
यह भी पढ़े -ट्राला की ठोकर से खडा चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त, युवक को आई चोटें
Created On :   21 Dec 2024 11:41 AM IST