Panna News: श्रीमद भागवत कथा की बैठकी पर निकाली गई कलश यात्रा

श्रीमद भागवत कथा की बैठकी पर निकाली गई कलश यात्रा
  • बृजपुर कस्बा स्थित अंचल के प्रसिद्ध देव स्थान श्री जगदीश स्वामी मंदिर में
  • श्रीमद भागवत कथा की बैठकी पर निकाली गई कलश यात्रा

Panna News: बृजपुर कस्बा स्थित अंचल के प्रसिद्ध देव स्थान श्री जगदीश स्वामी मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का विधि-विधानपूर्वक आज ०२ दिसम्बर २०२४ से शुभारंभ हो गया है। श्रीमदभागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्रात: १० बजे श्री जगदीश स्वामी मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा नगर के प्रमुख स्थलों से होते हुए शिव मंदिर के बगल में भूलिया के कुआं पहुंची जहां पर कुयें से कलशों में जल भरा गया और जल भरने के बाद कलश यात्रा वापिस श्री जगदीश स्वामी मंदिर में सम्पन्न हुई। कथा आयोजन हेतु भूमि शुद्धि, मण्डप सिद्धि पूरे विधि-विधान के साथ कथाचार्य पंडित नरोत्तम मिश्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े -खेत में भैस घुसने के विवाद पर मारपीट, दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की पुलिस में रिपोर्ट

Created On :   3 Dec 2024 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story