- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जेके सीमेण्ट द्वारा ग्रामीण खेल...
Panna News: जेके सीमेण्ट द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं हेतु नौ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन
- जेके सीमेण्ट द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं हेतु
- नौ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन
Panna News: जेके सीमेण्ट पन्ना द्वारा सीएसआर फण्ड से ग्राम तिघरा के खेल मैदान में २३ दिसम्बर से ३१ दिसम्बर २०२४ तक नौ दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेण्ट में कंपनी प्लाण्ट से लगे हुए १६ ग्रामों की टीमें जिसमें बोदा, कमताना, पुरैना, गुढा, पगरा, देवरा, देवरी कुलुवा, सिमरिया, कोनी, ककरा, लुधनी, मोहन्द्रा, पलोई, तिघरा और अमानगंज की टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगीं। यह आयोजन कंपनी के यूनिट हेड कपिल अग्रवाल और एचआर हेड अवनीश कुमार गौतम के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
यह भी पढ़े -शहर के धाम मोहल्ला में शिकारी के मकान में वन विभाग का छापा, वन्यप्राणी सांभर के अवशेष सहित दो एयरगन तथा अन्य सामग्री बरामद
टूर्नामेण्ट का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से नई ऊंचाईयों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना और क्षेत्रीय खेल संस्कृति को बढावा देना है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों और दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मैच के साथ रोमांच और उत्साह का माहौल होगा। इस आयोजन से न केवल खेल भावना को बढावा मिलेगा बल्कि ग्रामों के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का भी मंच मिलेगा। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों और ग्रामीण जनता से अपील की है कि वह बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाएं और इस महोत्सव को सफल बनाएं।
Created On :   23 Dec 2024 6:42 PM IST