Panna News: जिला सहकारी बैंक की ६२वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित

जिला सहकारी बैंक की ६२वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित
  • जिला सहकारी बैंक की ६२वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित

Panna News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना की ६२वीं वार्षिक साधारण सभा दिनांक २१ सितम्बर २०२४ को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित पन्ना के सभाकक्ष में कोर्ट कमिश्नर जस्टिस एस.एस. झा सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सर्वप्रथम बैंक के कोर्ट कमिश्नर जस्टिस एस.एस. झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया, सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरूण मसराम के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जविलत किया गया। वार्षिक साधारण सभा को कोर्ट कमिश्नर द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बैंक के द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं वर्ष के दौरान की गई प्रगति के संबध में अवगत कराया तथा सम्मानित संस्थाओं के प्रशासकों से अपेक्षा की गई कि बैंक के ऋणों की वसूली में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि बैंक के एवं बैंक के संबद्ध संस्थाओं की आर्थिक स्थिति सृदुढ हो सके। साधारण सभा की विषय सूची अनुसार वर्ष २०२३-२४ के वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखा-जोखा विवरण प्रस्तुत किये। वर्ष २०२३-२४ में अंशपूजी ९४.१२ लाख वृद्धि होकर २०६२.१२ लाख हो गया।

यह भी पढ़े -नष्ट नहीं होने वाली वस्तुओं से चिल्ड्रन पार्क में बन रहा ३-आर पार्क, प्लास्टिक व अन्य अविनाशी वस्तुओं का पुन: उपयोग सिखाएगा ३-आर सिद्धांत

रक्षित कोष एवं अन्य निधियां ७८६३.३४ लाख रूपए हो गई है। बैंक द्वारा ३१ मार्च २०२४ पर ७०७३.९७ लाख का विनियोजन किया गया। बैंक द्वारा वर्ष २०२३-२४ में एनपीए भी कम हुआ है। वार्षिक सभा में उपस्थिति प्रशासकों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सहमत होकर वार्षिक आमसभा का अनुमोदन करते हुए आगामी बजट की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रगति का श्रेय बैंक के समस्त अंशधारियों, सहकारी संस्थाओं के प्रशासक, प्रतिनिधियों के प्रति विनम्रता पूर्वक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. अरूण मसराम सहायक आयुक्त सहकारिता सहकारिता पनना एवं समितियों से आए बैंक प्रतिनिधि, प्रशासक उपस्थित रहे। बैंक की ओर से अमित श्रीवास्तव फील्ड, विपणन प्रभारी, राजेन्द्र मिश्रा शाखा प्रबंधक मुख्य शाखा पन्ना, इलियास खान लेखाधिकारी, मनोज गुप्ता स्थापना प्रभारी कौशलेन्द्र पाण्डेय स्टोर प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा समस्त एवं बैंक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -ग्राम करहो के ग्रामीणों का वन विभाग ने किया रास्ता बंद, कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा आवेदन

Created On :   22 Sept 2024 9:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story