Panna News: जनसंघ नेता मान सिंह का सड़क र्दुघटना में निधन

जनसंघ नेता मान सिंह का सड़क र्दुघटना में निधन
  • जनसंघ जमाने के नेता शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी
  • जनसंघ नेता मान सिंह का सड़क र्दुघटना में निधन

Panna News: जनसंघ जमाने के नेता शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी सरदार मान सिंह गहलोत का बीती रात्रि २७-२८ मार्च की दरिम्यानी रात उत्तर प्रदेश के कर्वी के पास सडक र्दुघटना में निधन हो गया। ६८ वर्षीय सरदार सिंह मान ङ्क्षसह अपने साढु भाई की तेरहवीं में शामिल होने के लिए परिवार सहित प्रयागराज गए थे। वहां से वापिस पन्ना लौटते समय कर्वी के आगे शिवरामपुर के पास वह अपने चारपहिया वाहन से लघुशंका करने उतरे तभी सडक पर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उनके पुत्र महेन्द्र सिंह गहलोत आनन-फानन में उन्हें उठाकर चित्रकूट जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम की कार्यवाही होने के उपरांत आज शाम ०४ बजे उनके शव को पन्ना लाया गया।

जहां पर स्थानीय सिंह सागर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सरदार मान सिंह जनसंघ के जमाने के पुराने कार्यकर्ता थे उन्होंने भाजपा में विभिन्न पदों पर रहकर कार्य किया। वह प्रखर वक्ता थे, स्वर्गीय श्री गहलोत अपने पीछे एक पुत्र, चार पुत्रियां व पत्नि सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड गए। श्री गहलोत के निधन पर शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार व आमजनों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Created On :   29 March 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story