- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्यों...
Panna News: जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्यों मंदिरों में मनाया गया जन औषधि दिवस

- जेनेरिक दवाइयों के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से
- जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्यों मंदिरों में मनाया गया जन औषधि दिवस
Panna News: जनसमुदाय में जेनेरिक दवाइयों के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है। राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जिले के समस्त आयुष्मा्न आरोग्य मंदिरों में जन औषधि दिवस मनाया गया। इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्यद मंदिर जरूआपुर में आयोजित जन औषधि दिवस कार्यक्रम में विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति रही। जिसमें विधायक द्वारा जनसामान्य को सस्ते दामों पर मिलने वाली जन औषधि के लाभों के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा केन्द्र पर आये समस्तम 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियो की ब्ल्त्ड प्रेशर एवं शुगर की जॉच की गई एवं चिकित्सक के परामर्श अनुसार नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि जेनेरिक एवं ब्रांडेड दवाईयां एक जैसा ही काम करती है ब्रांडेड दवाईयों में दवा कंपनियों की मार्केटिग, विज्ञापन का खर्च भी शामिल होता है जिससे वह मंहगी होती जबकि जेनेरिक दवाईयो में केवल दवा बनाने का खर्च शामिल होता है इसलिए वह सस्ती होती है।
Created On :   8 March 2025 12:49 PM IST