- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का हुआ...
Panna News: जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

- पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम
- जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Panna News: केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से जल संचय एवं पौधारोपण, पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ 30 मार्च से प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायतों एवं नगर केंद्रो तक 30 जून तक किया जाएगा। जिसके तहत ग्राम पंचायत माल्हन में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान गुनौर विधायक राजेश वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष जस्सी बाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेद्र त्रिपाठी, श्रीकान्त त्रिपाठी, ग्राम सरपंच अरुण प्रीति द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी रामनिवास चौधरी, तहसीलदार श्रीमती पाण्डेय, राजेश मेहरा नायब तहसीलदार, धीरज वर्मा सीईओ गुनौर द्वारा पंचायत स्थित तालाब में श्रमदान किया गया और तालाब के किनारे लगी बेशर्म, खरपतवार को साफ किया गया और उपस्थित ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि हम सभी ग्रामीण तालाब में प्रतिदिन श्रमदान कर तालाब को साफ स्वच्छ एवं निर्मल बनाएंगे।
साथ ही ग्राम में पर्यावरण हेतु फलदार पौधों का रोपण करने के साथ ही पंचायत को सुंदर एवं निर्मल बनाने का संकल्प लेते हैं। इस दौरान विधायक द्वारा ग्राम पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय निवासी निवासियों की समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान बृजेश कुमार तिवारी सरपंच मानिकपुर, उपयंत्री राज नारायण मिश्रा, रामाधार शुक्ला, राजबहादुर वर्मन सचिव, प्रीतम सिंह सचिव, ओम प्रकाश सचिव, राजकुमार सचिव, अरुण कुशवाहा रोजगार सहायक, बहोरी लाल विश्वकर्मा, ओम सोनी, भागवत प्रसाद पाण्डेय, सत्यनारायण तिवारी, रामशिरोमणि पाण्डेय, राजेंद्र चौबे सहित जनपद पंचायत गुनौर पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास, पीएचई विभाग के कर्मचारी सहित स्थानीय ग्रामवासी व समाजसेवी उपस्थित रहे।
Created On :   31 March 2025 12:26 PM IST