Panna News: अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस का महाविद्यालय में हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस का महाविद्यालय में हुआ आयोजन
  • भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयोजन में
  • अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस का महाविद्यालय में हुआ आयोजन

Panna News: भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयोजन में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के कला एवं वाणिज्य भवन के सभागार में १६ नवम्बर अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ.जे.के. वर्मा एवं डॉ. रजनीश चौरसिया ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य श्री वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओ को जानकारी दी गई कि अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सहिष्णुता को बढ़ावा देने और जन-जन में जागरूकता फैलाना है इस उद्देश्य में संसार में हिंसा की भावना और नकारात्मकता को खत्म कर अहिंसा को बढ़ावा देना शामिल है।

यह भी पढ़े -भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मनाई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती

कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन गोयल द्वारा बताया गया कि यह दिन महात्मा गांधी की 125 वीं जयंती के अवसर पर वर्ष 1995 को संयुक्त राष्ट्रीय महासभा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता वर्ष घोषित किया गया था। आयोजन में इस अवसर पर प्राचीन भारत सहिष्णुता की प्रतिमूर्ति विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम स्थान शालिनी रजक, द्वितीय स्थान अदिति ददरया एवं तृतीय स्थान मुस्कान वर्मा को प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़े -कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, एसडीईआरएफ ने निकाला शव, मां के साथ मौसी के घर आया था बालक

Created On :   17 Nov 2024 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story