Panna News: अंतरराज्यीय बॉलीबाल टूर्नामेंट पहाडीखेरा में १२ फरवरी से

अंतरराज्यीय बॉलीबाल टूर्नामेंट पहाडीखेरा में १२ फरवरी से
  • पन्ना जिले के पहाडीखेरा में अंतरराज्यीय बॉलीबाल टूर्नामेंट
  • अंतरराज्यीय बॉलीबाल टूर्नामेंट पहाडीखेरा में १२ फरवरी से

Panna News: पन्ना जिले के पहाडीखेरा में अंतरराज्यीय बॉलीबाल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। डे-नाइट बॉलीबाल टूर्नामेंट १२ फरवरी से प्रारंभ हो रहा है जिसका समापन १४ फरवरी को किया जायेगा। बॉलीबाल टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष रामशिरोमणि मिश्रा ने बताया कि आयोजित टूर्नामेंट में १६ टीमो को आमंत्रित किया गया है जिसमें जिले के टीमों के साथ-साथ देहरादून, मेरठ, बनारस, इन्दौर, पंजाब, राजस्थान, आजमगढ के साथ ही सतना जिले से नेहूती, चंदई, हास्टल बंादा तथा अन्य स्थानों से टीमें टूर्नामेंट में भाग लेगी। टूूर्नामेंट का आयोजन पहाडीखेरा स्थित तलैया फील्ड में आयोजित होगा जिसके लिए बॉलीबाल ग्राउण्ड को तैयार किया जा रहा है। सुबह १० बजे से टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा अलग-अलग लीग मैच कराये जायेगें और सेमीफाइनल तथा फाइनल में १४ फरवरी को खेला जायेगा।

टूर्नामेंट के व्यवस्थित आयोजन हेतु आयोजन समिति बनाई गई है जिसमें श्रीराम वर्मा उपाध्यक्ष, पुष्पेन्द्र पाण्डेय कोषाध्यक्ष, हरिओम पाण्डेय महामंत्री, श्यामसुंदर पाण्डेय संयोजक, शिवचरण यादव व पुष्पेन्द्र पाण्डेय सचिव बनाये गए है। टूर्नामेंट आयोजन समिति में संरक्षक भानू प्रताप थाना प्रभारी बृजपुर, चौकी प्रभारी पहाडीखेरा प्रीतम सिंह को बनाया गया है वहीं निर्णायक समिति में जनपद उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय, सुखेन्द्र गर्ग, सुदामा विश्वकर्मा चन्द्र प्रकाश उरमलिया व हरिशंकर पाण्डेय शामिल किए गए है। पहाडीखेरा तथा क्षेत्राचंल को लेेकर बॉलीबाल का खेल काफी लोकप्रिय है और पहली बार आयोजित हो रहे अंतरराज्यीय बॉलीबाल टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्राचंंंल में उत्साह है।

Created On :   10 Feb 2025 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story