Panna News: जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रेरणादायक आयोजन

जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रेरणादायक आयोजन
  • जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रेरणादायक आयोजन

Panna News: सड़क सुरक्षा के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए जेके सीमेण्ट के सीएसआर विभाग ने एक विशेष और प्रेरणादायक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत कंपनी के यूनिट हेड कपिल श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर की। इस मौके पर एचआर हेड अवनीश कुमार गौतम और ए.पी. सिंह लाइजनिंग हेड भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण एक भव्य जागरूकता रैली थी जो कंपनी के प्लांट के मुख्य गेट से प्रारंभ होकर ग्राम पुरैना स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक पैदल मार्च के रूप में सम्पन्न हुई। इस रैली में कंपनी के कर्मचारियों के अलावा, सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। रैली के दौरान जेके सीमेंट के सेफ्टी हेड ऋषि रंजन ने सडक़ सुरक्षा के विषय पर बच्चों द्वारा आसपास के ग्रामीणों को यातायात के विषय में जागरूक किया और यातायात नियमों के महत्व पर गहरी चर्चा की। विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और 100 से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विशेष रूप से कार्यक्रम का समापन पुरैना हाई स्कूल में हुआ जहाँ सभी ने एकजुट होकर सडक़ सुरक्षा की शपथ ली और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। सीएसआर विभाग के मनीष शर्मा ने इस अवसर पर सडक़ सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि सडक़ पर चलने और वाहन चलाने के दौरान सुरक्षा का पालन करना न केवल व्यक्तिगत जीवन की रक्षा करता है बल्कि समाज के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी भी है। श्री शर्मा ने छात्रों को सुरक्षित यातायात के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम ने केवल सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम नहीं किया बल्कि यह जेके सीमेंट की समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और इसके सकारात्मक योगदान को भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जेके सीमेंट के योगेश शुक्ला, अंकित माथुर, उत्तम पॉल, श्रीमती दीक्षा, मुकेश शर्मा, राकेश चौरसिया सहित अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। इस प्रेरणादायक पहल से यह संदेश दिया गया कि सडक़ सुरक्षा केवल एक नियम नहीं बल्कि हर किसी की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी है।

Created On :   17 Jan 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story