Panna News: समूह जल प्रदाय योजना के निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

समूह जल प्रदाय योजना के निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
  • समूह जल प्रदाय योजना के निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

Panna News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने बुधवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वित समूह जल प्रदाय परियोजना सिंघौरा-2 के निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के कार्यों का ग्रीष्मकाल के प्रारंभ में अवलोकन कर शेष कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिपं सीईओ ने अजयगढ विकासखण्ड के ग्राम कुंवरपुर में सिंघौरा जल प्रदाय योजना के प्रगतिरत एवं संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर जल शोधन संयंत्र का अवलोकन किया।

सभी अवयवों की प्रगति का जायजा लेकर योजना के प्रारूप की जानकारी प्राप्त की। महाप्रबंधक जल निगम शिवम सिन्हा द्वारा गुणवत्ता निर्धारण के लिए प्रयोगशाला में सामग्री परीक्षण और सेफ्टी पार्क के साथ जल सोधन संयंत्र के लेआउट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सीईओ ने जल सोधन संयंत्र प्रांगण में पौधरोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि उक्त जल प्रदाय योजना के माध्यम से पन्ना एवं गुनौर विकासखण्ड के 415 गांवों में पेयजल प्रदान किया जाएगा।

Created On :   3 April 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story