Panna News: ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की नहीं दी जा रही है जानकारी

ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की नहीं दी जा रही है जानकारी
  • ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की नहीं दी जा रही है जानकारी

Panna News: जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत सिलगी में ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों में हुई अनियमितताओं की जानकारी शहर के एक समाजसेवी द्वारा आरटीआई के माध्यम से मांगी गई। जिसमें महीनों बीत जाने के बाद भी संबधित ग्राम पंचायत के द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जबकि आवेदन प्राप्त होने के तत्काल बाद लोक सूचना अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना ने अपने पत्र क्रमांक २१७८ दिनांक १३.११.२०२४ को ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देश दिए थे कि वह निर्धारित समयावधि पांच दिवस के अंदर इस संबध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवेदक को जानकारी देने के बाद जनपद पंचायत को सूचित करें लेकिन इस पत्र के बाद भी ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आवेदक को जानकारी नहीं देने की स्थिति में इस संबध की संबधित शिकायतकर्ता ने २२ फरवरी २०२५ को सीएम हेल्पलाईन में शिकायत भी दर्ज कराई।

एक तरफ कलेक्टर सुरेश कुमार टीएल की बैठक में सीएम हेल्पलाईन में होने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए स्पष्ट रूप से जिले के विभाग प्रमुखों को निर्देशित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शिकायतकर्ताओं को जानकारी नहीं प्रदान की जा रही है। जानकारी न देने से यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं ग्राम पंचायत सिलगी के द्वारा जो ग्राम में निर्माण कार्य कराये गये हैं उसमें व्यापक पैमाने पर अनियमिततायें करते हुए शासकीय राशि का बंदरबंाट किया गया है।

Created On :   1 April 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story