Panna News: अपात्र राशन कार्ड होंगे निरस्त, 5 फरवरी से 4 मार्च तक करवा सकते हैं ई-केवायसी

अपात्र राशन कार्ड होंगे निरस्त, 5 फरवरी से 4 मार्च तक करवा सकते हैं ई-केवायसी
  • अपात्र राशन कार्ड होंगे निरस्त
  • 5 फरवरी से 4 मार्च तक करवा सकते हैं ई-केवायसी

Panna News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत अब खाद्यान्न प्राप्त करने वाले समस्त हितग्राहियों का ई-केवायसी के जरिए सत्यापन किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय में दायर एक याचिका में पारित आदेश के परिपालन में ई-केवायसी उपरांत दोहरे अपात्र और साइलेंट राशन कार्डों को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले पात्र हितग्राही दुकानों पर पीओएस मशीन के माध्यम से 5 फरवरी से 4 मार्च तक ई-केवायसी करा सकते हैं। जिले में अधिनियम अंतर्गत कुल सम्मिलित परिवारों की संख्या दो लाख 4 हजार 746 एवं सदस्य संख्या 8 लाख 54 हजार 173 है। सदस्य संख्या के विरूद्ध अब तक लगभग 62 प्रतिशत से अधिक हितग्राही सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण किया जा चुका है जबकि एक माह के विशेष अभियान में शेष लगभग 38 प्रतिशत सदस्यों की निकायवार ई-केवायसी कार्यवाही पूर्ण की जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि स्थानीय निकाय स्तर पर नगर परिषद देवेन्द्रनगर अंतर्गत शत प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण की जा चुकी है जबकि जनपद पंचायत अजयगढ में 44 हजार 869, जनपद पंचायत गुनौर में 75 हजार 233, जनपद पंचायत पन्ना में 51 हजार 807, जनपद पंचायत पवई में 64 हजार 833 तथा जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत 60 हजार 501 सदस्यों की ई-केवायसी शेष है।

इसी तरह नगर पालिका पन्ना अंतर्गत 8 हजार 482, नगर परिषद अजयगढ में 2 हजार 128, नगर परिषद अमानगंज में 6 हजार 555, नगर परिषद ककरहटी में 2 हजार 835 और नगर परिषद पवई में पात्र परिवारों के 3 हजार 554 सदस्यों की ई-केवायसी पूर्ण की जाना है। इसके लिए उचित मूल्य दुकान विक्रेता द्वारा भी हितग्राही के घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा। इस संबंध में खाद्य, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं को निर्देशित कर खाद्यान्न सामग्री वितरण के दौरान पीओएस मशीन में छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही समस्त पात्र हितग्राहियों से भी आधार कार्ड के साथ उचित मूल्य दुकान पहुंचकर अभियान अवधि में बायोमैट्रिक सत्यापन द्वारा ई-केवायसी कराने की अपील की गई हैए जिससे भविष्य में खाद्यान्न की पात्रता से वंचित न होना पड़े।

Created On :   5 Feb 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story