- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वार्षिक खेलकूद अंतर्गत इण्डोर...
Panna News: वार्षिक खेलकूद अंतर्गत इण्डोर प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
Panna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना द्वारा वार्षिक खेलकूद अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं के लिए इण्डोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं कैरम, चैश, रस्सी कूंद आदि में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रस्सीकूंद प्रतियोगिता में कुं नायसी आरख ने 120 रस्सी कूंदकर प्रथम, कुं. मुस्कान सहगल ने 103 रस्सीकूंद कर द्वितीय एवं कु. गौरी बाई गौड ने 89 रस्सी कूदकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कैरम प्रतियोगिता में कु. स्मोली कुशवाहा प्रथम, कु. सावित्री प्रजापति द्वितीय एवं कु. गौरी बाई लोधी तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य ने छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक किया और उन्हें आगे और खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस आयोजन में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह आयोजन श्रीमती नाहिद अख्तर, क्रीडा अधिकारी के सानिध्य में आयोजित किया गया।
Created On :   27 Dec 2024 2:03 PM IST