Panna News: फुटबाल संघ पन्ना के तत्वधान में टूर्नामेण्ट का उद्घाटन

फुटबाल संघ पन्ना के तत्वधान में टूर्नामेण्ट का उद्घाटन
  • फुटबाल संघ पन्ना के तत्वधान में टूर्नामेण्ट का उद्घाटन
  • बलराम हेल्थ क्ल्ब पन्ना और एनएमडीसी मझगवां के बीच आज मैच खेला गया

Panna News: पन्ना के नजरबाग मैदान में बलराम हेल्थ क्ल्ब पन्ना और एनएमडीसी मझगवां के बीच आज उद्घाटन मैच खेला गया। यह फुटबाल टूर्नामेण्ट फुटबाल संघ पन्ना के तत्वाधान में खेला जा रहा है। जिसमें बलराम क्लब ने मझगंवा को ४.० से हराया। इस मैच के मुख्य अतिथि मेघेन्द्र बंदोपाध्याय तहसीलदार सटई जिला छतरपुर रहे। इस दौरान फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार, विनोद तिवारी, शिवराम गोस्वामी, मोहम्मद सलीम, सतेन्द्र सिंह, धुव्र प्रताप सिंह, राजेश मिश्रा, मकसूद अली, पुष्पेन्द्र यादव व किशोर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आज के मैच में निर्णायक की भूमिका बेजिल पसाना ने निभाई।

Created On :   30 Dec 2024 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story