Panna News: रामलीला में लक्ष्मण को शक्ति लगने की लीला का हुआ मंचन

रामलीला में लक्ष्मण को शक्ति लगने की लीला का हुआ मंचन
  • गर के ममतानगर में रीवा से आये रामलीला कमेटी मंङल
  • रामलीला में लक्ष्मण को शक्ति लगने की लीला का हुआ मंचन

Panna News: नगर के ममतानगर में रीवा से आये रामलीला कमेटी मंङल ने गुरूवार की रात लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। लीला में भगवान श्रीराम, सुग्रीव, जामवंत के साथ बैठकर मंत्रणा करते हैं। इसके बाद वानर सेना को लंका पर चढ़ाई करने का आदेश देते हैं। जब इसकी जानकारी रावण के दूतों को लगी की वानर सेना लंका के द्वार पर आ गई है तब रावण ने अपने पुत्र मेघनाद से अपनी सेना के साथ वानर सेना पर आक्रमण करने का आदेश दिया। राक्षस सेना को आता देख रामादल मेंं हलचल मच गई। मेघनाद वानरों को मारते हुए आगे बढ़ रहा था यह देख श्री राम का आदेश पाकर लक्ष्मण युद्ध करने पहुंचे। मेघनाद और लक्ष्मण में भीषण युद्ध हुआ। जब मेघनाद के सारे अस्त्र असफल हो गए तो उसने अमोघ शक्ति लक्ष्मण के ऊपर छोड़ दी। शक्ति के लगते ही लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पड़े। यह देख हनुमान जी लक्ष्मण को लेकर रामादल में पहुंचे। लक्ष्मण को मूर्छित देख भगवान श्रीराम विलाप करने लगे।

Created On :   2 Feb 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story