- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरिया थाना के रैकरा गांव में...
Panna News: सिमरिया थाना के रैकरा गांव में मामूली वाद-विवाद में, लोहे की सरिया से युवक पर हमला
- सिमरिया थाना के रैकरा गांव में मामूली वाद-विवाद में
- लोहे की सरिया से युवक पर हमला
Panna News: सिमरिया थाना के रैकरा गांव में मामूली वाद-विवाद में एक ३० वर्षीय युवक के साथ लोहे के सरिये से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी युवक रामपाल पिता अच्छेलाल चौधरी उम्र ३० वर्ष निवासी रैकरा ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक २३ दिसम्बर को रात्रि १०:३० बजे पुत्री अनाया के चौक कार्यक्रम में आए उसके जीजा गोविन्द चौधरी को मामूली सी बात पर गांव का राजू चौधरी गालियां दे रहा था तो मैं उसके घर जाकर समझाने लगा तभी पीछे से राजू चौधरी लोहे का सरिया लेकर आया और मेरे साथ सरिया से मारपीट की गई मेरे चिल्लाने पर मेरे छोटे भाई और रिश्तेदारो ने आकर बीच-बचाव किया तब जाते समय राजू चौधरी कह रहा था कि यदि रिश्तेदार का पक्ष लिया तो जान से मार दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर आरेपी राजू चौधरी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(1) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   26 Dec 2024 4:13 PM IST