- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क निर्माण के लिए वन भूमि पर अवैध...
Panna news: सड़क निर्माण के लिए वन भूमि पर अवैध खनन, वृहस्पति कुण्ड से पनारी सडक निर्माण के लिए मनमानी की हदें पार
- सड़क निर्माण के लिए वन भूमि पर अवैध खनन
- वृहस्पति कुण्ड से पनारी सडक निर्माण के लिए मनमानी की हदें पार
- सड़क किनारे खोद दी खाई, असुरक्षित हो रहा सडक का स्लोप
Panna news: जिले में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है सैंकडों सडक और अधोसंरचनाओं का विकास किया जा रहा है लेकिन इस विकास में रसूखदार ठेकेदारों ने ग्रहण लगा दिया है। करोडों के निर्माण कार्य को निपटाने के लिए मनमानी की हदें पार की जा रहीं हैं। जिसका स्पष्ट उदाहरण वृहस्पति कुंड से पनारी की 8.50 किलोमीटर की सडक निर्माण में साफ देखा जा सकता है। बताया जाता है कि उक्त सडक को डीएमएफ की मद से 3 करोड 20 लाख रूपये में स्वीकृत किया गया है। निर्माण कार्य का जिम्मा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक परियोजना क्रमांक 1 पन्ना को सौंपा गया है। जिनके द्वारा उक्त सडक को मेसर्स संतोष गुप्ता को निर्माण कार्य का ठेका दिया गया। बताया जाता है कि ठेकेदार फर्म यहां स्वयं काम न कर उक्त कार्य का ठेका किसी अन्य व्यक्ति को सौंप दिया गया है। पर्यटन के लिए अति महत्वपूर्ण इस सडक के निर्माण कार्य के प्रति ठेकेदार बिलकुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है यही कारण है कि पूरी सडक का निर्माण कार्य मनमाने ढंग से हो रहा है। करोडों की सडक निर्माण में वर्तमान में अर्थवर्क का कार्य किया जा रहा है। अर्थवर्क के लिए ठेकेदार को मिट्टी, मुरम का परिवहन करना था लेकिन रसूकदार ठेकेदार ने सडक किनारे ही खाईनुमा नालियां खोद कर मिट्टी निकाल ली। इसके अलावा सडक से लगी वन भूमि पर बेतहाशा अवैध खनन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में शामिल हुए जिले में २३०८ विद्यार्थी, चयनित ९३ स्कूलों में कक्षा ३, ६ व ९ की कुल १०३ कक्षाओं के छात्र सर्वे परीक्षा में हुए शामिल
बताया जाता है कि ठेकेदार की मनमानी के आगे वन विभाग के अधिकारी भी बौने साबित हो रहे हैं। वन भूमि पर हल चलाने की खबर तो वन अधिकारियों को त्वरित मिलती है लेकिन वन भूमि पर विशालकाय जेसीबी मशीनों से हो रहे उत्खनन की भनक भी वन अधिकारियों को नहीं है। इससे स्पष्ट है कि निर्माण कार्य में मनमानी करने की खुली छूट ठेकेदार को मिली हुई है। यह सारा अवैध खनन उत्तर वन मंडल की देवेन्द्रनगर वन परिक्षेत्रांतर्गत गहरा बीट के कक्ष क्रमांक पी-121 से पी-129 के बीच हो रहा है लेकिन आज तक वन विभाग के अधिकारियों ने इस पर अंकुश लगाने का प्रयास तक नहीं किया। सडक निर्माण के लिए न तो सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है और न ही नियमों का। कुल मिलाकर ठेकेदार और अधिकारी मिलकर किस तरह सडक निर्माण का कार्य पूरा करने में जुटे हुए है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार उक्त सडक का व्यवस्थित निर्माण कार्य का जिम्मा प्रधानमंत्री सडक योजना के उपयंत्री नीरज रैकवार को सौंपा गया है। इसके अलावा सहायक प्रबंधक रोहित जैन और महाप्रबंधक जी.पी. मिश्रा भी कार्य की निगरानी कर रहे हैं लेकिन मौके पर हो रहे मनमानीपूर्वक कार्य को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार को किसी का डर नहीं है।
यह भी पढ़े -कृषि विज्ञान केंद्र पन्ना के वैज्ञानिक और कर्मचारी हड़ताल पर, वेतन समानता और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन
अवैध खनन से खतरनाक हो जायेगी सडक
वृहस्पति कुण्ड जिले के प्रमुख पर्यटन केन्द्रों में एक है यहां पहुंच मार्ग की बेहतर व्यवस्था न होने के बाद भी लोग यहां पहुंचते हंै। यही कारण है कि करोडों की लागत से यहां सडकों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में मार्ग सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए प्रयास होने चाहिए थे लेकिन ठेकेदार ने यहां सडक के स्लोप के पास ही खाईनुमा नाली खोद दी है। जिसके चलते यह सडक बेहद असुरक्षित हो जायेगी। बारिश के दिनों में यहां हादसों की आशंका बनी रहेगी। बताया जाता है कि ठेकेदार ने सडक किनारे अवैध खनन कर निर्माण सामग्री निकाली है जिसके चलते यह खाईनुमा नाली बन गई जो पूरी तरह नियम विरूद्ध है।
यह भी पढ़े -श्रीराम विवाहोत्सव आज, श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ नगर में निकलेगी बारात
इनका कहना है
यह मामला जो आपने संज्ञान में लाया है उसके लिए जाँच के निर्देश दे दिए गए हैं मौके पर जाकर जांच की जाएगी और कार्यवाही की जाएगी।
गर्वित गंगवार, वन मंडल अधिकारी उत्तर पन्ना
Created On :   7 Dec 2024 12:22 PM IST