Panna News: मित्रता हो तो श्री कृष्ण-सुदामा जैसी: पंडित रमेश शास्त्री

मित्रता हो तो श्री कृष्ण-सुदामा जैसी: पंडित रमेश शास्त्री
  • मित्रता हो तो श्री कृष्ण-सुदामा जैसी: पंडित रमेश शास्त्री

Panna News: माँ कलेही की नगरी पवई में वार्ड क्रमांक 08 बस स्टैंड में तिवारी परिवार द्वारा स्वर्गीय हरिहर प्रसाद तिवारी अधिवक्ता की प्रथम पुण्यतिथि में आयोजित संगीतमय श्रीमदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनीत कथा के कथावाचक पंडित रमेश शास्त्री है जिनके मुखारविंद से 22 जनवरी से 30 जनवरी २०२५ तक श्रीमदभागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का संगीतमय वर्णन सुनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 28 जनवरी मंगलवार को सुदामा चरित्र का बडा ही मार्मिक वर्णन सुनाया उन्होंने कहा की मित्रता में गरीबी और अमीरी नहीं देखनी चाहिए। मित्र एक दूसरे का पूरक होता है उन्होंने बताया की सुदामा चरित्र हमें जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने की सीख देता है सुदामा ने भगवान के पास होते हुए भी अपने लिए कुछ नाही मांगा अर्थात नि:स्वार्थ समर्पण ही मित्रता है साथ ही मित्र का विपरीत परिस्थिति मे साथ निभाना ही मित्रता का सच्चा धर्म है।

इसके पूर्व 26 जनवरी रविवार को जड भरत चरित्र नाम महिमा, भरत प्रहलाद चरित्र, समुद्र मंथन एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग श्रौताओं को श्रवण कराया गया। कथा वाचक द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव का बडा ही मनोरम वर्णन सुनाया गया। उन्होंने बताया की जब-जब पृथ्वी पर अधर्म, अन्याय व अत्याचार बढता है तब-तब भगवान् धर्म की स्थापना के लिए अवतरित होते हैं। कथा पंडाल में जैसे ही भगवान का जन्म हुआ वैसे ही जय कन्हैया लाल के उदघोष से कथा पंडाल गुंजायमान हो उठा महिलाओंं द्वारा बधाई गीत गाये एवं गुड के लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया। कथा के अगले दिवस 27 जनवरी सोमवार को कथा व्यास जी द्वारा नंद उत्सव, पूतना वध, माखन चोरी लीला, चीरहरण लीला, गोवर्धन पूजा, विद्याग्रहण करना सहित रुक्मणि विवाह के प्रसंग की कथा का संगीतमय श्रवण कराया गया। कथा पंडाल में विवाह का प्रसंग आते ही चारो तरफ से श्रीकृष्ण-रुक्मणि जी पर पुष्पवर्षा हुई। कथा श्रोता श्रीमति पुष्पलता तिवारी एवं सौरभ मनु तिवारी द्वारा धर्मप्रेमियों से कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।

Created On :   29 Jan 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story