- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में आयोजित हरछठ एवं...
Panna News: पन्ना में आयोजित हरछठ एवं जन्माष्टमी राज्य स्तरीय उत्सव में हो शामिल, पवित्र नगर मंच पन्ना द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया मांग पत्र
- पन्ना में आयोजित हरछठ एवं जन्माष्टमी राज्य स्तरीय उत्सव में हो शामिल
- पवित्र नगर मंच पन्ना द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया मांग पत्र
Panna News: बुंदेलखण्ड के आराध्य देव श्री जुगल किशोर सरकार के मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी पर्व उत्सव तथा शहर में स्थित देश के अनूठे एवं भव्य श्री बल्देव जी मंदिर में आयोजित हरछठ पर्व उत्सव भव्यता पूर्वक हर वर्ष पन्ना में मनाया जाता है। जन्माष्टमी एवं हरछठ के पर्व पर हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होते है। पन्ना में आयोजित दोनों पर्व और अधिक भव्यता तथा बेहतर व्यवस्थाओं के साथ आयोजित हो इसको लेकर श्रद्धालुओं की भावनाओं पर पन्ना शहर में गठित पवित्र नगर मंच द्वारा श्रीजुगल किशोर जी मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी पर्व उत्सव तथा बल्देव जी मंदिर में आयोजित हरछठ महोत्सव को मध्य प्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्थ विभाग द्वारा आयोजित उत्सवों की सूची में शामिल किए जाने को लेकर लगातार मांग की जा रही है। इस संबंध में समय-समय पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा चुका है साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रीगणों, वरिष्ठ नेताओं को मांग पत्र भी सौंपे जा चुके है।
यह भी पढ़े -जेके सीमेण्ट द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं हेतु नौ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन
इसी क्रम पवित्र नगर मंच द्वारा विगत दिवस पन्ना पहुंंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की गई तथा प्रनिधिमंडल द्वारा पन्ना में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव तथा हरछठ पर्व के धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि स्टेट समय में पन्ना राज्य की ओर से दोनों पर्वाे का भव्य आयोजन किया जाता रहा है और सम्पूर्ण व्यवस्थायें तत्कालीन स्टेट के द्वारा की जाती रही है और उसी परंपरा के अनुसार दोनों उत्सव हर वर्ष आयोजित हो रहे है किन्तु राज्य शासन द्वारा पन्ना में आयोजित दोनों कार्यक्रम को अपने धार्मिक न्यास एवं धर्मस्थ विभाग की सूची में शामिल नहीं किया गया जो कि बेहद ही जरूरी है। राज्य सूची में शामिल होने से जहंा दोनों पर्व और अधिक भव्यता के साथ आयोजित होगें साथ ही साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार भी बढ़ेगें। प्रतिनिधि मंडल में पवित्र नगर मंच पन्ना के अध्यक्षक संयोजक कैलाश मोदी, संरक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा, योगेन्द्र शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव, नगर पालिका पन्ना की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, सरदार जगमोहन कोहली, राजेन्द्र यादव, जगदीश जडिया, मनोज सेन, राजेन्द्र कुशवाहा दुर्गेश शिवहरे आदि शामिल रहे।
Created On :   23 Dec 2024 6:53 PM IST