Panna News: आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई हांथ भट्टी की कच्ची शराब

आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई हांथ भट्टी की कच्ची शराब
  • ग्राम बडी गुखौर से अवैध शराब को पकडने में सफलता हांसिल
  • आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई हांथ भट्टी की कच्ची शराब

Panna News: आबकारी विभाग के उडनदस्ता दल द्वारा ग्राम बडी गुखौर से अवैध शराब को पकडने में सफलता हांसिल की है। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी पन्ना संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी उपनिरीक्षक वृत पन्ना मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी टीम ने ग्राम बडी गुखौर में एक आरोपी के कब्जे से 350 पाव देशी शराब प्लेन और 20 लीटर हाथभट्टी महुये की कच्ची शराब अनुमानित कीमत 27500 रुपये जप्त की गयी। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बडी गुखौरा में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे बाडे में भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर रखे है। सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी और उनके निर्देश पर आबकारी वृत्त पन्ना के स्टाफ द्वारा ग्राम गुखौर थाना देवेन्द्रनगर में आरोपी जयकुमार कुशवाहा पिता स्वर्गीय रामकुमार कुशवाहा उम्र 38 वर्ष के रिहायशी मकान व दुकान और उससे लगे परिसर की विधिवत तलाशी ली गयी।

तलाशी के दौरान आरोपी के खेत से लगे बाडे में धान के पयार के ढेर में छुपाकर 7 कागज के कार्टून में 350 पाव देशी शराब प्लेन कुल मात्रा 63 बल्क लीटर कीमती 24500 रुपये और दो प्लास्टिक के डिब्बों में लगभग 20 लीटर हाथभट्टी महुये की कच्ची शराब बरामद की गयी। आरोपी से उक्त शराब के संबंध कोई वैध परमिट या लायसेंस के बारे में पूछा तो आरोपी ने कोई परमिट या लायसेंस का होना नहीं पाया गया। 50 बल्क लीटर से अधिक शराब होने से मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(२)एवं 49(क) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहाँ से आरोपी को जिला जेल पन्ना भेज दिया गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी के विरुद्ध न केवल पुलिस थाना देवेन्द्रनगर बल्कि सिंहपुर वन परिक्षेत्र जिला सतना, सिटी कोतवाली आजमगढ उत्तर प्रदेश, हाजीपुर, दानापुर और बक्सर बिहार, बराकर जिला पश्चिमी वद्र्धमान पश्चिम बंगाल में पहले से ही कई प्रकरण दर्ज है। इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, सोनू कोरकू, रवि प्रकाश मिश्रा, महिला नगर सैनिक कौशल्या बाई, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटुलाल और सोहेल खान शामिल रहे।

Created On :   1 Feb 2025 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story