Panna news: आज से प्रारंभ होगी ९वीं से १२वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षायें, प्रश्न पत्रों का विद्यालय प्राचार्याे को किया गया वितरण, मोबाइल पर प्रतिबंध

आज से प्रारंभ होगी ९वीं से १२वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षायें, प्रश्न पत्रों का विद्यालय प्राचार्याे को किया गया वितरण, मोबाइल पर प्रतिबंध
  • आज से प्रारंभ होगी ९वीं से १२वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षायें
  • प्रश्न पत्रों का विद्यालय प्राचार्याे को किया गया वितरण
  • मोबाइल पर प्रतिबंध

Panna news: हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की अर्धवार्षिक परीक्षायें माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा जारी की गई डेट शीट के अनुसार जिले में ०९ दिसम्बर से प्रारंभ होकर १८ दिसम्बर तक आयोजित होगी। ९वीं से १२वीं तक की कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा के आयोजन हेतु बोर्ड से प्राप्त प्रश्न पत्रों को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्याे को समन्वयक संस्थाा मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से वितरित किया जा चुका है। परीक्षा दो पाली में प्रारंभ होगी सुबह की पाली का समय प्रात: ०९ बजे से १२ बजे तक और दोपहर की पाली का समय ०१:३० बजे से ४:३० बजे तक होगा।

यह भी पढ़े -१२६ गांव की १ लाख ३८ हजार जरूरतमंदों को आचार्य देव प्रकाश ने पहुंचाई मदद

विद्यार्थियो के परीक्षा चक्र के अनुसार निर्धारित समय से १५ मिनट पूर्व परीक्षा में उपस्थित होना होगा। स्टाफ के सभी सदस्य आधा घंटा पहले विद्यालय में पहुंचगे और उसके उपरांत विषय शिक्षक अपनी पुस्तिकाओं का निरीक्षण करेगें। सभी शिक्षकों के लिए निर्देश है कि परीक्षा समय में कोई भी शिक्षक अपना मोबाइल नहीं ले जायेगे तथा छात्र-छात्राओं को भी मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। शिक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह सभी छात्र-छात्राओ को प्रवेश के दौरान चेक करेगें।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री रविवार को जनकल्याण उत्सव के संबंध में करेंगे वीडियो कांफ्रेसिंग

Created On :   9 Dec 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story