- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हिन्दू नववर्ष व रामनवमीं के...
Panna News: हिन्दू नववर्ष व रामनवमीं के उपलक्ष्य में श्रीराम दरबार का भव्य पूजन

- हिन्दू नववर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य में
- हिन्दू नववर्ष व रामनवमीं के उपलक्ष्य में श्रीराम दरबार का भव्य पूजन
Panna News: हिन्दू नववर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी रामलीला समिति के तत्वाधान मे रामलीला मैदान में रामनवमी प्रतिपदा को श्रीराम दरबार की आकर्षक मूर्तियों का भवय पूजन प्रबुद्व आर्चायों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया तथा नवाह परायण पाठ भी शुरू किया गया। हिन्दू नववर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान एवं जयस्तम्भ चौक से पुराने बस स्टैण्ड तक झण्डे, बैनरों एवं जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये हैं। भव्य तरीके से इस वर्ष नगर को सजाया गया है जिसकी शोभा देखते ही बनती है। श्रीराम दरबार के भव्य पूजन एवं नवाह परायण पाठ में नगर के लोगों ने बढचढकर हिस्सा लिया तथा रामलीला मैदान में ०6 अपै्रल रामनवमी के दिन हवन पूजन एवं भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया तथा ०7 अपै्रल को श्रीराम दरबार की विसर्जन शोभायात्रा नगर में निकाली जायेगी।
Created On :   31 March 2025 12:34 PM IST