Panna News: जिला अभिभाषक संघ का भव्य अभिनंदन समारोह संपन्न, न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

जिला अभिभाषक संघ का भव्य अभिनंदन समारोह संपन्न, न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा रहे मुख्य अतिथि
  • जिला अभिभाषक संघ का भव्य अभिनंदन समारोह संपन्न
  • न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

Panna News: जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में न्याय और विधि जगत की गरिमामयी उपस्थिति देखने को मिली। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा, न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना राजाराम भारती मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने की। शनिवार को यह भव्य समारोह होटल मोहनराज विलास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदना गायन से हुई। अतिथियों का सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। जिसमें पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं शॉल, श्रीफल अर्पित कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ट अधिवक्ता शिव बिहारी श्रीवास्तव, रामलाल प्रजापति, कुंवर बहादुर खरे, रजनीश चंद्र जैन, जय नारायण अग्रवालए, राम अवतार मिश्रा, परशुराम गर्ग, राम भगत पटेल, जे.के. राव तेलंग, सुशील कुमार खरे, भास्कर देव बुंदेला, शांति मिश्रा, शिव प्रसाद पटेल, सुरेश कुमार मिश्रा सहित 13 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने न्यायिक क्षेत्र में दीर्घकालिक योगदान दिया है। उन्हें शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी सेवाओं की सराहना की गई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा ने विधि और न्याय क्षेत्र में आ रहे बदलावों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा का ह््रास हो रहा है जो न्यायिक और सामाजिक व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है। युवा अधिवक्ताओं को अपने वरिष्ठों से सीखने की प्रवृत्ति बनाए रखनी चाहिए जिससे न्यायपालिका की गरिमा बरकरार रह सके। उन्होंने लाइब्रेरी की स्थापना, अभिभाषकों की कार्यशैली में सुधार एवं न्यायिक प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर जोर दिया और कहा कि इस दिशा में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। अधिवक्ता संघ के सचिव उदय त्रिपाठी ने पुस्तकालय भवन एवं सभागार के निर्माण की मांग रखी जिससे अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। इस दौरान न्यायमूर्ति श्री मिश्रा ने इस मांग को न्यायोचित ठहराते हुए इस विषय पर उच्च स्तर पर चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिला अभिभाषक संघ पन्ना के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता संघ द्वारा उठाई गई मांगों पर विचार करने की बात कही। साथ ही जिले के अधिवक्ताओं को हो रही समस्यओं पर प्रकाश डाला। इस अभिनंदन समारोह ने जिले के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के बीच संवाद और सहयोग को और मजबूत किया। कार्यक्रम के माध्यम से न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ बनाने और युवा अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन देने पर विशेष बल दिया गया।

Created On :   24 Feb 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story