Panna News: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, पन्ना जिले के उद्यमी भी होंगे शामिल

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, पन्ना जिले के उद्यमी भी होंगे शामिल
  • ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट
  • पन्ना जिले के उद्यमी भी होंगे शामिल

Panna News: भोपाल में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। समिट में पन्ना जिले के निवेशकों को भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला स्तरीय निवेशक बैठक में उपस्थित उद्यमियों, निवेशकों एवं व्यापार संघ व एसोसिएशन के पदाधिकारियों का समिट की पूर्व तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। महाप्रबंधक उद्योग राहुल दुबे ने बताया कि समिट में लगभग 20 हजार उद्यमी एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान विभागवार सात विभिन्न समिट भी आयोजित की जाएंगी। इसमें आईटी एवं टेक्नोलॉजी समिट, एनर्जी एवं रिन्यूबल एनर्जी समिट, प्रवासी मध्यप्रदेश समिट, टूरिज्म समिट, एमएसएमई एवं स्टार्ट अप समिट, अर्बन डेवलपमेंट समिट एवं माइनिंग समिट शामिल है। इसके अलावा छ: अलग सेक्टर से संबंधित सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों से वन टू वन मीटिंग करेंगे। कार्यक्रम में एमपी बिजनेस एक्सक्यूटिव मीट और एमपी गवर्नमेंट एवं बिजनेस मीट भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एमपी मोबिलिटी एक्सपोए सेन्ट्रल इंडिया फैब्रिक एण्ड फैशन एक्सपो तथा एमपी लीगेसी पेविलियन भी सामानांतर रूप आयोजित किए जाएंगे।

10 फरवरी तक होंगे पंजीयन

निवेशक बैठक में एमपीआईडीसी सागर से उपस्थित हुए वैभव उपाध्याय ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के इच्छुक जिले के निवेशक आगामी 10 फरवरी तक वेबसाइट इंवेस्ट एमपी डॉट इन के जरिए पंजीयन करा सकते हैं। समिट में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीकृत उद्यमियों को ही पास जारी किए जाएंगे। मोबाइल नंबर अथवा ई-मेल आईडी के माध्यम से ओटीपी बेस्ड पंजीयन की व्यवस्था है।

उन्होंने उपस्थितजनों को समिट की निर्धारित गतिविधियों के बारे में पूर्व सूचना देते हुए बताया कि इंवेस्टर के अलावा संघ अथवा एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी पूर्व पंजीयन के माध्यम से समिट में शामिल हो सकेंगे। दोनों दिवस के लिए पृथक पंजीयन आवश्यक है। उद्योग अथवा फर्म के अन्य प्रतिनिधियों का पंजीयन भी कराया जा सकता है। बैठक में बताया गया कि जीआईएस उद्यमियों के लिए अत्यंत उपयोगी और लाभदायक साबित होगा। इसलिए अधिकाधिक संख्या में पंजीयन जरूर कराएं जिससे जिले का बेहतर प्रतिनिधित्व भी हो सके। बैठक में उपस्थित निवेशकों की शंकाओं और प्रश्नों के समाधान सहित अन्य समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा की गई।

Created On :   5 Feb 2025 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story