Panna News: घर में गाज गिरने से सास, बहू बेहोश, सरपंच ने पहुंचाया अस्पताल, पूर्व सैनिक सरपंच ने घायलों को स्वयं दिया सीपीआर

घर में गाज गिरने से सास, बहू बेहोश, सरपंच ने पहुंचाया अस्पताल, पूर्व सैनिक सरपंच ने घायलों को स्वयं दिया सीपीआर
  • घर में गाज गिरने से सास, बहू बेहोश
  • सरपंच ने पहुंचाया अस्पताल
  • पूर्व सैनिक सरपंच ने घायलों को स्वयं दिया सीपीआर

Panna News: रिहायसी मकान में आकाशीय बिजली गिरने से घायल सास बहू को पूर्व सैनिक एवं वर्तमान सरपंच के द्वारा तत्काल सीपीआर देकर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाने के कारण दोनों की जान बच गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 सितंबर 2024 को दिन में लगभग 11 बजे झमाझम बारिश हो रही थी नीतू द्विवेदी पति अरुणेंद्र द्विवेदी निवासी ग्राम नैगुआं ग्राम पंचायत दिया थाना बृजपुर अपनी सास एवं बच्चों के साथ घर पर थी पति बाहर गए हुए थे तभी घर में जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से सास बहू बेहोश हो गई। परिजनों एवं पड़ोसियों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना ग्राम पंचायत दिया के सरपंच व पूर्व सैनिक राम शिरोमणि सिंह लोधी को दी गई जो तत्काल मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े -पिछडा वर्ग छात्रावास में भोजन, कोचिंग व अन्य सुविधायें प्रदान करने की मांग, जिपं उपाध्यक्ष ने पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र

एनडीआरएफ टीम में कार्य कर चुके राम शिरोमणि ने तत्काल घायलों को स्वयं सीपीआर देना शुरू किया जिससे नीतू की सास को कुछ ही देर में होश आ गया लेकिन नीतू की हालत गंभीर थी जिसे निजी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल पन्ना लेकर पहुंचे और रास्ते में ब्लड सर्कुलेशन और शरीर का तापमान नियंत्रित रखने के लिए कंबल एवं अन्य घरेलू जरूरी वस्तुओं का उपयोग करते जरूरी उपचार देते रहे समय पर अस्पताल पहुंचने से अब नीतू की हालत में भी सुधार बताया जा रहा है और वह पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है। सरपंच के द्वारा किए गए तात्कालिक प्रयास और समय पर अस्पताल पहुंचाने से इलाज शुरू हो सका जिससे अब सास बहू दोनों सुरक्षित बताई जा रही हैं।

यह भी पढ़े -हाल-ए प्राथमिक शाला राजापुर, विद्यालय में बिजली कनेक्शन के बिना शो-पीस बने पंखे, नल से जल की व्यवस्था ठप्प, पाइप लाइन फिटिंंग हुई बर्बाद

Created On :   29 Sept 2024 9:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story