Panna News: राजस्व व अन्य विभागों की टीमों के बीच खेला गया मैत्री टूर्नामेण्ट

राजस्व व अन्य विभागों की टीमों के बीच खेला गया मैत्री टूर्नामेण्ट
  • पन्ना के छत्रशाल स्टेडियम में विभिन्न विभागों एवं राजस्व विभाग की टीमों के बीच
  • खेला गया मैत्री टूर्नामेण्ट

Panna News: पन्ना के छत्रशाल स्टेडियम में विभिन्न विभागों एवं राजस्व विभाग की टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग की टीम में पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं कई हल्कों के पटवारी शामिल रहे। वहीं विभिन्न विभाग जिसमें स्वास्थ्य, पुलिस, नगर पालिका, जिला पंचायत, सेल टैक्स एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। राजस्व टीम के कप्तान ऋषभ प्रताप सिंह द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया गया और निर्धारित 12 ओवर में 103 रन टीम द्वारा बनाए गए। जिसमें कप्तान ऋषभ के 27 बॉल पर अभिजीत 43 रन और भूपेंद्र द्वारा 14 बॉल पर 25 रन बनाए।

यह भी पढ़े -वन विभाग की आपत्ति के चलते अटका खोरा-केरवन तालाब, आजादी के बाद शहर के लिए पहली बृहद जल संरचना का हो रहा था निर्माण

दूसरे विभागों की ओर से कृष्ण प्रताप यादव, धर्मेंद्र राजावत, डॉ. जितेंद्र खरे एवं असीम मिश्रा द्वारा शानदार बालिंग की गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरे विभागों की ओर से हरिओम एवं नीरज रैकवार द्वारा आतिशी शुरुआत की गई। नीरज ने शानदार 31 रन बनाए और अंत में डॉ. जितेंद्र खरे द्वारा ०8 गेंद पर 16 रन बनाकर मैच समाप्त किया गया। अदर डिपार्टमेंट की कप्तानी शिक्षा विभाग में पदस्थ मीतेश तैलंग द्वारा की गई। आयोजकों द्वारा बताया गया खेल के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अच्छा तालमेल हो जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन करने में आसानी हो इस हेतु इस प्रकार के मैचों का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़े -विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया १४ नवम्बर को पन्ना बंद का ऐलान

Created On :   11 Nov 2024 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story